सोमवार, 13 जुलाई 2020

पूर्व नप अध्यक्ष पति के अवैध तलघर निर्माण पर चली नप प्रशासन की जेसीबी


खिरकिया। नगर परिषद में 5 साल तक अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान यशोदा पाटिल और उनके पति दुर्गादास पाटिल ने लोगों को नियमों की खूब सीख दी। परंतु खुद ही नियमों का पालन नहीं करते हुए अपने प्लाट पर अवैध रूप से तलघर का निर्माण करा दिया। जिस पर प्रशासन की कठोर कार्रवाई सोमवार को हुई है। प्रशासन के पूरे अमले ने नप के पूर्व अध्यक्ष यशोदा पाटिल के पति कांग्रेस नेता दुर्गादास पाटिल के अवैध तलघर निर्माण को जेसीबी से तोडऩे की कार्रवाई की। प्रशासन ने सख्ती से तलघर का निर्माण तोड़ दिया।


प्रशासन ने पूरे पुलिस फोर्स और राजस्व-नगर परिषद के अमले के साथ अवैध निर्माण को तोडऩे की कार्रवाई की है। एसडीएम श्यामेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में तहसीलदार अलका इक्का, एसडीओपी राजेश सुल्या, टीआई ज्ञानू जायसवाल, नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह, चौकी प्रभारी मनीष चौधरी पूरी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे। हरदा से भी पुलिस बल बुलाया गया। लगभग ढाई घंटे तक कार्रवाई के दौरान प्रशासन की कार्रवाई को रोकने को लेकर कांग्रेस नेता दुर्गादास पाटिल के सभी पैतरे फैल भी हो गए। कांग्रेस नेता ने प्रशासनिक अफसरों के सामने गिड़गिड़ाते हुए कार्रवाई को कुछ घंटे तक रोकने की मांग की। कांग्रेस नेता ने प्रशासन को गुमराह करने की कोशिश भी की और कहा कि कोर्ट से मामले में स्टे है। इस पर एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि कोर्ट का स्टे हैं तो कॉपी दिखा दें। कार्रवाई अभी रोक देंगे। किंतु कांग्रेस नेता किसी प्रकार की स्टे की कॉपी मौके पर नहीं दिखा सकें। साथ ही कांग्रेस नेता ने अपने अधिवक्ता सपना भैंसारे के माध्यम से भी प्रशासन के समक्ष पक्ष रखने की कोशिश की। जिस पर सीएमओ एआर सांवरे ने स्पष्ट कहा कि तलघर का निर्माण करने को लेकर दुर्गादास पाटिल ने कोई अनुमति नप से प्राप्त नहीं की। दो बार नोटिस देने पर भी काम नहीं रोका। इस पर अब अमले के साथ आकर तलघर का निर्माण तोडऩे की कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की कार्रवाई के बाद पूर्व विधायक आरके दोगने ने खिरकिया आकर एसडीएम श्यामेन्द्र जायसवाल को एक ज्ञापन भी दिए। इस दौरान पूर्व विधायक ने निर्माण कार्य तोडऩे की प्रशासन की कार्रवाई को द्वेषतापूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने यह कार्रवाई किसी नेता के दवाब में की है। ज्ञापन देते समय कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शंकरसिंह सोलंकी, नगर अध्यक्ष रिंकू पगारे, कांग्रेस के पंकज सांड, राकेश पाराशर, इस्माईल खां, रामनिवास पटेल, लोकेश जायसवाल, विष्णु मोरी, रवि विश्रोई, असलम खान, भगवान बासले, सावन शर्मा, मंजीत बघेल उपस्थि


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...