सोमवार, 27 जुलाई 2020

शाहपुर फीवर क्लीनिक में 62 व्यक्तियों ने कराई जांच


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) जिले में कोरोना रोकथाम एवं कोरोना चेन को तोड़ने के उद्देश्य से जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में आज फीवर क्लीनिक कैंप संपन्न हुआ। नगर परिषद शाहपुर के सीएमओ श्री धीरेन्द्र सिंह सिकरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि फीवर क्लीनिक में आज 62 व्यक्तियों ने अपनी जांच करवाई। कोविड-19 की जाँच हेतु 09 सेंपल लिये गये। जनरल ओपीडी की संख्या 91 तथा जिला अस्पताल उपचार के लिए 2 मरीजों को रेफर किया गया है। दोपहर 3 बजे तक चले इस फीवर क्लीनिक में सर्दी, खांसी, बुखार और श्वास लेने में तकलीफ वाले मरीजों की जाँच, उपचार एवं दवाईयां एवं कोविड-19 सैंपल की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई थी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...