रविवार, 16 अगस्त 2020

74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनवारा गेट पर हम्माल युनियन द्वारा किया ध्वजारोहण


74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार शहर लाए मुख्य द्वार शनवारा गेट पर हम्माल युनियन द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम रखा गया जिसमे मुख्य अतिथि #डॉक्टर_इमरान_खान ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी ।साथ ही डॉ खान द्वारा गुलमोहर मार्केट मे भी ध्वजारोहण किया गया।



इस अवसर पर डॉक्टर फरीद काज़ी । डॉक्टर एस एम सादिक। डॉक्टर ज़ीशान खान । शब्बीर बैग । नफीस खान। रईस। मुमताज़ ठेकेदार । मुशर्रफ़ खान ।अकरम पठान एवं युनियन के अन्य पदाधिकारि उपस्थित थे । आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...