शनिवार, 29 अगस्त 2020

आज के छात्र-नेता, कल के कर्णधार, अर्वाचीन इंडिया स्कूल में हुआ शपथ विधि समारोह*


बुरहानपुर। शहर के नामचीन विद्यालय अर्वाचीन इंडिया स्कूल फॉर हॉलिस्टिक लर्निंग में आज छात्र संघ का गठन एवं शपथ विधि समारोह सादगी के साथ संपन्न हुआ। कोविड-19 वायरस के कारण हम अपने कार्यों को पूर्ववत अंजाम नहीं दे पा रहे हैं, किन्तु हम अपने काम घर से भी बखूबी निभा रहे हैं। विद्यालय निर्देशिका श्रीमती राखी मिश्रा ने सर्वप्रथम गणपति जी एवं माँ सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत। संगीत शिक्षक नामदेव भोयटे ने सरस्वती वंदना की मधुरतम स्वर लहरियों से प्रभू की अर्चना की। पूर्व स्कूल कप्तान रिमझिम संजीव साहू ने कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय दिया। तत्पश्चात स्वागत-भाषण में अभिरुचि केंद्र प्रमुख श्रीमती अंजली पिम्पलीकर ने अपने सभी अतिथियों एवं पालकों का जो का, जो कि ऑनलाइन कार्यक्रम में जुड़े थे विद्यालय परिवार की ओर से भावपूर्ण स्वागत किया। विद्यालय की प्रमुख कोऑर्डिनेटर श्रीमती दीप्थी पोडीयन ने नवनिर्वाचित छात्र-संघ की घोषणा की। विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती राखी मिश्रा ने छात्र संघ को उनके कर्तव्य एवं दायित्व का बोध कराते हुए शपथ दिलाई। श्रीमती राखी मिश्रा ने नवनिर्वाचित छात्र संघ को अपने आशीष देते हुए कहा कि उन्हें कोविड-19 के साथ दूरियां बनाते हुए अपने कार्यकाल को सफल बनाना है।उन्होंने कहा कि इस वायरस ने हमें ऑनलाइन गतिविधियों के संचालन की तकनीकी सुविधाओं की अच्छी जानकारी उपलब्ध करा दी है। उन्होंने यह भी कहा कि बेहद कठिन होता है जब आपके सम्मुख श्रोता गण उपस्थित ना हो और आपको अपने कार्य और विचार प्रस्तुत करने हो, किन्तु कोई बात नहीं, हम तकनीकी ज्ञान से अनभिज्ञ थे, पर आज तकनीक का अच्छा लाभ ले पा रहे हैं। अर्वाचीन इंडिया स्कूल शहर का एकमात्र, पहला ऐसा स्कूल होगा जहां इस वर्ष छात्र संघ का शपथ विधि समारोह ऑनलाइन संचालित किया गया। उन्होंने कहा जो छात्र इस वर्ष चुने गए हैं वे बधाई के पात्र हैं तथा जो चुक गए हैं वे अगले वर्षों में निश्चित ही छात्र परिषद में स्थान पाएंगे। कवि हरिवंशराय बच्चन की कविता ‘‘कैक्टस‘‘ सुना कर अपने सभी छात्रों को जीवन की कला से अवगत कराया। सचिव अमित मिश्रा ने अपने आशीष प्रेषित करते हुए कहा कि छात्र संघ अपना सर्वोत्तम कार्यकाल दे, छात्रों को जो भी सुविधाएं चाहिए होगी स्कूल मैनेजमेंट उसके लिए सदैव तत्पर रहेगा। नवनिर्वाचित छात्र संगठन को बहुत सारा आशीष। अर्वाचीन छात्र संघ का स्वरूप कुछ इस प्रकार किया गया है। स्कूल कप्तान-गार्गी मोरे व प्रज्वल शुक्ला, स्कूल उप कप्तान- तनीषा ठाकरे व जैन अली। अर्वाचीन रिग हाउस कप्तान अनुज पटेल, उप कप्तान नंदनी चौधरी, अर्वाचीन अथर्व हाउस कप्तान मंथन महाजन, उप कप्तान मानसी वर्मा, अर्वाचीन यजुर हाउस कप्तान पुनीत शास्त्री, उप कप्तान दर्शना पाटिल अर्वाचीन साम हाउस कप्तान कालिंदी कीर, उप कप्तान मानसी यादव को नियुक्त किया गया। प्रिफिक्टोरियल बोर्ड में इंग्लिश प्रिफिक्ट माही वर्मा नंदना पैची, असेंबली प्रीफेक्ट गोपीका माहेश्वरी, प्रणव कुलकर्णी, डिसिप्लिन प्रीफेक्ट कुबेर पाटिल, सानिया मेमन, कल्चरल प्रीफेक्ट श्रेया दुम्बवानी, लताशा मुजाल्दे, स्पोर्ट्सप्रीफेक्ट जितेंद्र दहे, कर्तव्य चौधरी। प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे, प्राइमरी कोऑर्डिनेटर जिया सहर, सीमा वर्मा, हिमांशु तिवारी, कुमिका पाथरोल, संदीप श्रीवास्तव, सचिन जैन एवं अर्वाचीन परिवार ने नवनिर्वाचित छात्र संघ को अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रेषित किया। *दिनांक:- 29 अगस्त 2020 मिर्जा राहत बेग* 01


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...