मंगलवार, 11 अगस्त 2020

बुरहानपुर के सपूत डाक्टर मदार बक्ष का अमेरिका(यू एस ए) में निधन*।


बुरहानपुर(मेह लका अंसारी) गांजा वाला एवं दीदार टावर फैमिली में यह समाचार अत्यंत दुख के साथ बड़ा एवं सुना जाएगा कि दीदार बख्श मरहूम के बड़े लड़के डाक्टर मदार बक्ष (84) का कल रात अमेरिका (यू एस ए) में निधन हो गया। दिवंगत डाक्टर मदार बक्ष साहब गफ्फार बक्ष उर्फ गफ्फार हीरो के बड़े भाई और डॉक्टर शाहिद बक्ष के काका थे। लगभग 6 वर्ष पूर्व इनकी पत्नी का भी निधन हो चुका है। इनके दो बच्चे जिनमें एक लड़का डाक्टर अंजुम बक्ष और एक लड़की अनीला बक्ष हैं,जो अमेरिका में ही साथ रहते थे। इन्होंने 1960 में बुरहानपुर को अलविदा कहकर 10 साल इंग्लैंड में रहे एवं उसके पश्चात 1970 में इंगलैंड से अमेरिका यूएसए में निवासरत है। इनके निधन से एक बड़ी क्षति हुई है। अल्लाह से दुआ है के मरहूम की बख्शीश फरमाए, मगफिरत फरमाए, जन्नतुल फिरदौस में आला मक़ाम अता फरमाए, और समस्त परिवार वालों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...