बुधवार, 26 अगस्त 2020

बुरहानपुर रेणुका, हथनूर, बिरोदा, पाडल्या मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य होने से, आवागमन के लिए मार्ग परिवर्तित*

बुरहानपुर(मेहलका अंसारी)बुरहानपुर रेणुका, हथनूर, बिरोदा, पाडल्या मार्ग लंबाई 14.75 किमी मार्ग वैनेज क्रमांक 280 से 650 तक (शिकारपुर थाना के पाण्डारोल नाले से कृषि उपज मण्डी समिति के गेट 01 तक) कार्य प्रगति पर है। यह भाग नगरीय क्षेत्र में होने के कारण आवागमन अधिक रहता है। जिससे निर्माण कार्य के साथ-साथ आवागमन भी बाधित होता है। निर्माण कार्य सुचारू रूप से यथाशीघ्र पूर्ण करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के आदेशानुसार आगामी 15 दिवस के लिए मार्ग के इस भाग को आवागमन के लिए बंद किया जाता है। उक्त भाग पर आवागमन बंद होने के दौरान कृषि उपज मण्डी समिति बुरहानपुर का गेट नंबर-1 एवं गेट नंबर-3 खोले गये है। जिससे मार्ग परिवर्तित किया गया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...