मंगलवार, 25 अगस्त 2020

दुष्‍कर्म मे सहयोग करने वाले आरोपी को भेजा जेल


शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपी मोहित पिता संतोष कुमार प्रजापति उम्र 21 वर्ष निवासी शीतला नगर कालोनी शुजालपुर सिटी को आज दिनांक 25/08/2020 को जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया। श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार,घटना दिनांक 30 जून 2020 से 1 जुलाई 2020 की है। पीड़िता पैदल जा रही थी। तभी शोरूम की गली में थकने के कारण ओटले पर बैठ गई । करीब 5:30 बजे विशाल व मोहित मोटरसाइकिल से आए। मोहित ने पूछा यहां क्यों बैठी हो तो उसने थक जाने की जानकारी दी। मोहित ने कहा चलो छोड़ देता हूं। वह उनके कहने पर मोटरसाइकिल पर बैठ गई। मोटरसाइकिल विशाल चला रहा था। वह उसे नए मकान के अंदर ले गए। मोहित ने हाथ पैर रस्सी से बांध दिए । पीड़िता के चिल्लाने पर मोहित व विशाल ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मोहित ने गोलू को फोन लगाकर बुलाया। गोलू ने पीड़िता के साथ जबरन बलात्कार किया। गोलू ने धमकी दी कि चिल्लाई तो जान से खत्म कर देंगे। पीड़िता ने घटना की लिखित रिपोर्ट थाना शुजालपुर मंडी पर की थी । जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...