बुधवार, 12 अगस्त 2020

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की


बुरहानपुर (मेह लका अंसारी) मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव त्यागी के दुःखद निधन पर हार्दिक संवेदना प्रकट की है। कमलनाथ का कहना है कि यह दुखद समाचार उन्हें स्तब्ध करने वाला है। उनके परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। *मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का शोक संदेश*। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल के पूर्व अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव त्यागी के असामयिक निधन का समाचार दुःखद है । कांग्रेस परिवार में उनकी क्षति अपूरणीय है । ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिरशांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को इस गहन आघात को सहन करने की शक्ति एवं साहस प्रदान करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...