शनिवार, 15 अगस्त 2020

मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रियाजुद्दीनशेख़ ने अब्दुल करीम साहब को आई टी सेल शहर अध्यक्ष किया नियुक्त


करीम_साहब ने शीर्ष नेतृत्व के  प्रति जताया आभार


बुरहानपुर- (मेहलका अंसारी)  प्रदेश मे अल्पसंख्यकों हक़ अधिकार तालीम, तिजारत, तरक्की और भाईचारा और संघठित* होने के मक़सद को लेकर मजबूती से काम कर रहे संघटन अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष *#जनाब_रियाजुद्दीन_शेख़_साहब* और प्रदेश संगठन मंत्री *#मुश्ताक_खान_साहब* कि सहमति पर बुरहानपुर अाई टी सेल जिलाध्यक्ष *#समीर_अहमद_बागवान_साहब* ने *#अब्दुल_करीम साहब* को कमेटी के आई टी सेल बुरहानपुर शहर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है नियुक्ति पर अपने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया है और कहाँ प्रदेश के संपूर्ण जिले में जनहित के मुद्दों को उठाकर एव शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर समाज के अंतिम छौर तक फायदा पहुँचाया जाएगा । नियुक्त पर उनके चाहने वालों में हर्ष व्याप्त है संगठन को आशा और उम्मीद है बेशक़ आप की नियुक्ति से संघठन को ऊचाईयां एव मजबूती मिलेगी । *समीर_अहमद_बागवान_आई_टी_सेल_जिलाध्यक्ष_अल्पसंख्यक_विकास_कमेटी_बुरहानपुर* मोबाइल नम्बर 7869771424


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...