शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

मोटर सायकिल चोरी करने वाले अभियुक्तगण की जमानत निरस्त*

न्यायालय श्रीमती पूनम डामेचा, प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट, तहसील नागदा, जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा अभियुक्तगण 01. कान्हा उर्फ सुरेन्द्रसिंह पिता जसवंतसिंह राजपूत 02. संजय उर्फ संजू पिता मेहरबानसिंह राजपूत निवासी- ग्राम भिंडीका थाना भटपचलाना का जमानत निरस्त आवेदन निरस्त किया गया। अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी श्री मुकेश कुमार कुन्हारे ने बताया कि अभियोजन की घटना इस प्रकार है कि फरियादी नितिन खण्डेलवाल ने थाना नागदा पर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध कराई कि दिनांक 27.11.2019 को अपनी हीरोहोण्डा स्पलेण्डर मोटर सायकिल को लेकर बिजन पब्लिक स्कूल प्रकाश नगर नागदा गया था मोटर सायकिल को स्कूल के बाहर स्टेण्ड पर खड़ी करके स्कूल में अंदर क्लास अटेण्ड करने गया था करीबन दोपहर 01ः30 बजे बाहर आकर देखा तो मेरी मोटर सायकिल खडे स्थान पर नहीं थी उसने मोटर सायकिल की आसपास काफी तलाश की थी पर मोटर सायकल कहीं नहीं मिली थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नागदा द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध की गई। विवेचना के दौरान अभियुक्तगण से फरियादी की मोटर सायकिल जप्त की गई, अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण द्वारा न्यायालय में जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया था, अभियोजन अधिकारी श्री विनय अमलियार द्वारा जमानत का विरोध करते हुये तर्क किये की लॉकडाउन की अवधि के पश्चात् चोरी की घटना में निरंतर वृद्धि हो रही हैं। अभियुक्तगण को जमानत का लाभ दिया जाता है तो वह पुनः चोरी का अपराध करेंगे। न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर अभियुक्त का जमानत आवेदन निरस्त कर उसे जेल भेजा गया। अभियोजन की ओर से पैरवी श्रीमान विनय अमलियार, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, तहसील नागदा जिला उज्जैन द्वारा किया गया था। मुकेश कुमार कुन्हारे अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी उज्जैन म.प्र.


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...