गुरुवार, 13 अगस्त 2020

नेपानगर के लिए 30 बिस्तरों के अस्पताल का निर्माण कार्य प्रारंभ करने की स्वीकृति देने पर अर्चना चिटनीस ने माना मुख्यमंत्री का आभार


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) मध्य प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी की कार्यशैली का अंदाज भी बहुत निराला है और किसी काम को करने या कराने के पश्चात उसकी क्रेडिट लेने की राजनैतिक कला भी उनमें कूट-कूट कर भरी है। पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी ने नेपानगर बुरहानपुर में निर्माणाधीन 30 बिस्तर के अस्पताल के कार्य को पुनः प्रारंभ करने के लिए प्रदेश के मुखिया एवं संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन-जन की ओर से एवं कार्यकर्ताओं की ओर से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...