गुरुवार, 13 अगस्त 2020

पुलिस आरक्षक के सॉरी कह देने पर मामला समाप्त*।

बुरहानपुर(मेह लका अंसारी) आज़ाद नगर चौराहे पर तैनात पुलिस आरक्षक श्री महेंद्र द्वारा मोहम्मद राशिद पिता मोहम्मद सईद, निवासी बेरी मैदान, बुरहानपुर द्वारा 11 अगस्त 2020, रात्रि 8:00 बजे पिटाई करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले शब्दों का उपयोग करने संबंधी एक लिखित शिकायत आवेदक सहित गणमान्य नागरिकों द्वारा 12 अगस्त 2020 पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर के नाम करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की थी। इस संबंध में एम आई एम के प्रदेश स्तरीय नेता अधिवक्ता सोहेल हाशमी ने बताया कि थाना गणपति नाका के थाना प्रभारी सहित उभय पक्षों के मध्य परस्पर चर्चा अनुसार एवं आरक्षक द्वारा मौखिक रूप से सॉरी कह देने से मामले का पटाक्षेप हो गया है। एडवोकेट सोहेल हाशमी ने बताया कि थाना प्रभारी थाना गणपति द्वारा इस आशय का आश्वासन दिया है कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति नहीं होगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...