मंगलवार, 25 अगस्त 2020

तलवार से मारपीट करने वालो का जमानत आवेदन निरस्‍त


शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपीगण 1.आमीन ऊर्फ पप्‍पू पिता मासूम खॉ 2.मेहबूब पिता रमजानी खॉ 3. अजगर पिता आमीन खॉ 4. अनवर उर्फ़ मुन्ना पिता मासूम खॉ निवासीगण नूरपुरा शुजालपुर सिटी का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित यजुर्वेन्द्र सिंह खिची एडीपीओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए सोमवार को निरस्त किया गया। श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 02/08/2020 को करीब शाम 06:30 बजे फरियादी अतीक खॉ का छोटा भाई अजीम खॉ मोटर सायकल से घर आ रहा था। उसकी मोटरसायकल पडोस मे रहने वाले आमीन खॉ उर्फ पप्पु के घर के सामने पानी की प्‍लास्टिक की नली के उपर से निकल गई, जिससे नली दब गई। इस बात को लेकर आरोपी आमीन खॉ तथा मेह‍बूब खॉ ने फरियादी के पिता हमीफ खॉ को अश्‍‍लील गालियां दी। गालिया देने से मना करने पर आमीन ने तलवार हमीफ खॉ के सिर में मारी। फरियादी व उसका भाई एवं आशिक खॉ बीच बचाव करने लगे तभी मेहबुब खॉ, अजगर खॉ तलवार लेकर आये। मेहबुब ने तलवार अजीम खॉ के हाथ मे मारी तथा अजगर ने तलवार आशिक के हाथ में मारी, इतने मे अनवर उर्फ मुन्‍ना खॉ हाथ में डंडा लेकर आया और मारपीट की। फिर आमीन खॉ व जुलेसा बी ने बीच बचाव किया। आरेापीगण जाते जाते बोले की आज तो मेरे घर के सामने से मोटरसायकल निकाल ली है आर्इंदा हमारे घर के सामने से मोटरसाय‍कल निकाली तो जान से खत्‍म कर देंगे । दिनांक 24/08/2020 को आरोपीगण को गिरफतार कर न्‍यायालय में पेश किया गया था। न्‍यायालय ने आरोपीगण का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया । जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...