मंगलवार, 25 अगस्त 2020

ट्रेक्‍टर चोरी के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त


शाजापुर। सुरेश कुमार नरगावे ए.डी.पी.ओ. शाजापुर ने बताया कि न्‍यायालय जे.एम.एफ.सी शाजापुर सुश्री हर्षिता सिंगार द्वारा आरोपी जीवन उर्फ बुल्‍ला पिता सोमाजी गुर्जर निवासी ग्राम हापाखेड़ा का जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया। फरियादी मोहम्‍मद नासीर खान पिता बशीर खान दि. 14-02-2020 को शाम 7 बजे ट्रेक्‍टर क्र. एम.पी. 37-A 3779 को अपने मकान के सामने खड़ा करके खाना खाकर रात्रि 10 बजे सो गया था। रात्रि करीबन 2 बजे फरियादी को ट्रेक्‍टर स्‍टार्ट करने की आवाज सुनाई दी। 10 मिनट बाद फरियादी ने अपने चचेरे भाई हाकिम खान को उठाया और घर के बाहर जाकर देखा तो घर के सामने ट्रेक्‍टर नहीं दिखा। कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रेक्‍टर चुराकर ले गया था। फरियादी ने अज्ञात व्‍यक्ति के विरूद्ध चोरी की रिपोर्ट थाना सुंदरसी पर लिखाई थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी जीवन उर्फ बुल्‍ला को गिरफ्तार किया था। राज्य की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुरेश कुमार नरगावे ए.डी.पी.ओ. शाजापुर द्वारा जमानत आवेदन पत्र का विरोध किया गया । जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...