शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

80 गैस सिलैण्डर के पैसे लेकर भागने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

। ग्वालियर। माननीय न्यायालय श्रीमान सचिन जैन न्या यिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ग्वालियर ने गैस सिलेण्डर वितरण करके एजेंसी की राशि लेकर भागने वाले आरोपी को धारा 408 भा.दं.सं. के आरोपी मानसिंह पटेल पुत्र कल्लूराम पटेल उम्र 45 साल नि. गोसपुरा ग्वालियर का जमानत आवेदन निरस्त करते हुए जेल भेजने का आदेश दिया । अभियोजन की ओर से पैरवी करने वाले सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री अभय प्रताप सिह राठौड ने घटना के वारे में बताया कि फरियादी कौशलेंद्र सिंह उम्र 32 साल निवासी वायु नगर ग्वालियर ने एक लेखीय आवेदन नौकर मानसिह पटेल द्वारा 80 गैस सिलेण्डरो की रकम लेकर गायव हो जाने वावत पेश किया था। उसने बताया कि,दिनांक 15/02/2020 को गैस एजेंसी घिरौगी इण्डेन सागरताल रोड पर है ,जहॉ से सिलेण्डर वितरण के लिये नौकर मानसिह पटेल निवासी गोसपुरा न. 1 काम करता था, उसे दिनांक 23/01/2020 को 80 सिलेण्डर वितरण करने के लिये दिये थे, जो प्रतिदिन की तरह सुबह सिलेण्डर लेकर जाता था और शाम को सिलेण्डेर वितरण करने के बाद सिलेण्डरों का हिसाव प्रदान करता था । दिनांक 23/01/2020 को भी उसने 80 सिलेण्डर प्राप्त किये और शाम को हमारे ड्रावइर को गाडी सहित खाली 80 सिलेण्डर गोदाम के लिये भेज दिये एवं उन सिलेण्डरों की रिफेल के पैसे ऑफिस पर जमा करने नही आया। जिस पर मानसिंह को घर पर तलाश किया लेकिन वह घर पर नही मिला और उसका मोवाइल फोन भी बंद आ रहा था। 80 सिलेण्डरो के पैसे कुल कीमत 63360 रूपये जमा नही किये है जिस पर से थाना ग्वालियर में अपराध क्रमांक 0097/2020 अंतर्गत धारा 408 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया। विवेचना दौरान आरोपी मानसिह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय श्रीमान सचिन जैन जे.एम.एफ.सी गवालियर के समक्ष पेश किया गया था और आरोपी ने जमानत पर छोड़े जाने का निवेदन किया। अभियोजन की ओर से एडीपीओ अभय प्रताप सिंह ने जमानत आवेदन का विरोध करते हुए कहा कि,मालिक और सेवक के सम्बन्धो को चोट पहुंचाकर रुपये गबन किये गए है,यदि ऐसे आरोपी को जमानत का लाभ दिया गया तो समाज में गलत संदेश जाएगा। अभियोजन के तर्कों से न्यायालय ने सहमत होते हुए आरोपी मानसिंह पटेल का जमानत आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया । दिनांक 04/09/2020 राज्य द्वारा अभय प्रताप सिंह राठौड सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला ग्वालियर म.प्र.


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...