सोमवार, 14 सितंबर 2020

अर्वाचीन इंडिया स्कूल में हिंदी दिवस पर आयोजित ऑनलाइन समारोह के साक्षी बने शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र- छात्राएं*


बुरहानपुर। शहर की सुपरिचित शाला अर्वाचीन इंडिया में हिंदी दिवस मनाया गया। अनेक प्रतियोगिताएं हुई। अर्वाचीन परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाऐं एवं छात्र- छात्राएं ऑनलाइन इस गौरवपूर्ण समारोह के साक्षी बने। विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती राखी मिश्रा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर हिंदी दिवस समारोह की शुरुआत की। अपने मधुर स्वरों में मां सरस्वती की आराधना हिंदी शिक्षिका रेणुका चौहान ने की। तत्पश्चात हिंदी शिक्षिका करुणा सांकले ने हिंदी भाषा पर कविता पाठ किया। शिक्षिका भारती चौधरी ने हिंदी का महत्व बताया और शिक्षिका जयश्री माहेश्वरी मुहावरों पर आधारित प्रश्नोत्तरी की। वही शिक्षिका सीमा वर्मा ने हिंदी साहित्यकारों के जीवन पर प्रकाश डाला। निर्देशिका श्रीमती राखी मिश्रा ने हिंदी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि, हिंदी दिलों को जोड़ने वाली भाषा है। इसका प्रयोग करें, इसका सम्मान करें। श्रीमती मिश्रा ने एक छोटी सी हिंदी कविता के माध्यम से अपने भावों को व्यक्त किया। उन्होंने बताया जन-जन की भाषा है हिंदी, भारत की आशा है हिंदी। जिसने पूरे देश को जोड़े रखा है, वह मजबूत धागा है हिंदी। सरल शब्दों में कहा जाए तो देश की आन, बान और शान है हिंदी। उन्होंने कहा कि माता, मातृभूमि, मातृभाषा सुकून एवं अपनेपन का बोध कराती हैं हिंदी। जिसकी गोद में होती हैं, भावों की अभिव्यक्ति, ऐसी भाषा है हमारी हिंदी। प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे, सीनियर कोर्डिनेटर दीप्ति पोडियन, अभिरुचि केंद्र प्रमुख अंजली पिंपलीकर प्रत्यक्ष रूप से प्रोग्राम कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अर्वाचीन परिवार ने इस अवसर पर राष्ट्र ,प्रदेश एवं जिले के प्रत्येक नागरिक को हिंदी दिवस की अनेक शुभकामनाएं प्रेषित की।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...