सोमवार, 28 सितंबर 2020

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल।

गुना। जेएमएफसी न्यायालय चाचौड़ा ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी महेंद्र पुत्र जमुनालाल भट्ट निवासी श्री राम कॉलोनी को थाना कुम्भराज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पेश करने पर भेजा जेल। मीडिया सेल प्रभारी श्रीमती डॉली गुप्ता ने बताया कि दिनांक 27/09/20 मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर से थाना कुंभराज पुलिस सनई रोड से एक लाल काले रंग की मोटर साईकिल पर बैठे एक व्यक्ति को आते हुये देखा जिसके पीछे एक सफ़ेद रंग का प्लास्टिक का कट्टा बंधा था उक्त व्यक्ति को फोर्स की मदद से पकड़ा गया तथा नाम पता पूछे जाने पर उसने अपना नाम महेंद्र पुत्र जमुनालाल भट्ट निवासी श्री राम कॉलोनी गुना बताया तथा उक्त प्लास्टिक का कट्टा खोले जाने पर उसमें अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा(अफीम के छिलके) भरे मिले। उक्त रिपोर्ट थाना कुंभराज में अपराध क्रमांक 333/20 धारा 8/15 ndps के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री जितेंद्र दांगी एडीपीओ चाचौड़ा द्वारा की गई जिनके तर्कों से सहमत होकर माननीय न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...