बुधवार, 9 सितंबर 2020

अवैध शराब विक्रय करने वाले आरोपी का दुसरी बार जमानत आवेदन खारिज

। चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश खरगोन द्वारा अवैध शराब विक्रय करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन खारिज किया गया। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के मीडिया प्रभारी सह सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि दिनांक 27 अगस्त 2020 को आबकारी विभाग खरगोन ने आरोपी धर्मेन्द्र पिता अशोक जायसवाल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम आशापुर के रहवासी मकान से बिना लायसेंस के 334 क्‍वार्टर विदेशी मदिरा एवं 60.12 गोवा व्हिस्की जप्त कर आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया था । आरोपी का पूर्व मे मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी खरगोन द्वारा जमानत आवेदन खारिज कर जेल भेजा गया था तब आरोपी द्वारा अपना द्वितीय जमानत आवेदन माननीय चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश खरगोन श्री सुभाष सोलंकी के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां जमानत आवेदन का विरोध अभियोजन की ओर से किया गया जिससे सहमत होकर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी धर्मेन्द्र का जमानत आवेदन खारिज कर उसे जेल में ही रखने बाबत आदेश पारित किया गया अमरेन्द्र कुमार तिवारी व्हाट्सप्प मो न- 9584653384 मो- 7587603527 मीडिया प्रभारी सह सहायक जिला अभियोजन अधिकारी खरगोन


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...