मंगलवार, 15 सितंबर 2020

बाईक चोरी करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त’’

जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र खाण्डेगर ने बताया कि फरियादी प्रेमनारायण ने थाना खातेंगांव आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मैं ग्राम बडी़ बरछा रहता हूॅ तथा खेती किसानी का काम करता हूॅ। मैंने पंचायत भवन के पास खेत जोत रखा है। कल दिनांक 10.09.2020 को में सुबह करीब 11ः30 बजे अपने खेत पर सोयाबीन की फसल को देखने के लिये गया था मैंने अपनी मो0सा0 पंचायत भवन के सामने खडी की थी वापिस आने पर वहाॅ पर नही मिली। मैने मेरी मो0सा0 की तलाश पंचायत भवन के आस-पास की एवं रहवासियों से पूछा पर मेरी मो0सा0 को कोई पता नही चला फिर मैने घटना ग्राम चैंकीदार राधेश्याम एवं जितेन्द्र को बताई। मेरी मो0सा0 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। मैंने मेरी मो0सा0 की तलाश आज दिनांक तक की पर उसका कोई पता नही चला फिर आज राधेश्याम को साथ लेकर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने आया हूॅ। थाना खातेंगांव में अपराध क्रमांक पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपी धर्मेन्द्र पिता रामवतार को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तह. खातेगांव के समक्ष पेश किया गया। जहां शासन की ओर से एडीपीओ श्री रमेश कारपेन्टर द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिए गये तर्को से सहमत होकर आरोपी धर्मेन्द्र पिता रामवतार उम्र 38 साल निवासी ग्राम नयापुरा बजगाॅव की जमातम निरस्त की। पैरवीकर्ता श्री रमेश चन्द्र कारपेंटर एडीपीओ मो.नं. 7587603302 मधुलिका मेव मीडिया प्रभारी, जिला देवास


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...