बुधवार, 16 सितंबर 2020

खुशियों के साथ गमों की दास्ताँ भी देखने को मिली अन्न उत्सव में*


पात्रता पर्ची पाकर चेहरे पर आई मुस्कान, पात्रता पर्ची नहीं मिलने पर निराशा हाथ लगी*


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी)‘‘अन्न उत्सव‘‘ जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, अन्न का उत्सव अर्थात देश का प्रत्येक नागरिक अपनी आवश्यकतानुसार अन्न प्राप्त करें। यही इस उत्सव का उद्देश्य है, यह कहना है रूईकर वार्ड बुरहानपुर निवासी श्रीमती मधुबाला सेन का। वे बताती है कि हमारे परिवार में 4 सदस्य है। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनान्तर्गत प्रत्येक सदस्य 5 किलो मान से कुल 20 किलो खाद्यान्न (गेहूँ/चावल/मोटा अनाज) की पात्रता मिली है। सेन कहती है कि अभी तक ऐसी योजना नहीं आई थी, जिससे इतना सस्ता राशन हम लोगों को मिल सकें। इसके लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को मैं धन्यवाद देती हूँ। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत खाद्यान्न पर्ची प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा कि परिवार के पालन पोषण के लिये सस्ता राशन अब हमको आसानी से मिल सकेगा। इसके लिये सरकार और जिला प्रशासन धन्यवाद के पात्र हैं। इस योजना का लाभ पा कर मैं बहुत खुश हूँ। वही डॉ जाकिर हुसैन वार्ड के नेहाल अहमद मोहम्मद आरिफ ने बताया कि वे करीब 1 वर्ष से अधिक समय से पात्रता पर्ची का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पात्रता पर्ची नहीं मिलने पर निराशा हाथ लगी। उनका कहना था कि इस आयोजन से उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...