बुधवार, 16 सितंबर 2020

मानसिक रूप से पीड़ितों की सेवा कर नवाचार कर रही है मानवता सेवा समिति


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) बुरहानपुर जिले में नवगठित मानवता सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा नवाचार कर शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्र रूप से विचरण कर रहे, सो रहे मानसिक रूप से रोगियों के लिए कार्य शुरू किया गया, जिसमें मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति को समिति के सदस्यों द्वार अपने साथ ले जाकर स्नान कराया जाता है तथा दाढ़ी शेविंग और भोजन करा कर एवं नए कपड़े पहनाकर उसे उसी स्थान पर पहुंचाया जाता है जहां से उसे एकत्रित किया गया था। संस्था के अध्यक्ष रामचरण बोयत ने यह बताया कि हमारी समिति यह कार्य आगे भी जारी रखेंगी आने वाले समय में जल्द ही मानवता सेवा समिति मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्तियों एवं रोगियों के लिए रहने के लिए व्यवस्था करने का प्रयास के साथ उस व्यक्ति की व्यक्तिगत जरूरतों के साथ उसके रात्रि में रुकने और भोजन की व्यवस्था करने का प्रयास भी करेगी। मानवता सेवा समिति के इस कदम को देखते हुए शहर के समाजसेवी अकरम पठान, सुरेश भाई आदि ने अपनी टीम के साथ बुरहानपुर के सिंधी बस्ती चौराहे पर मानवता सेवा समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं बधाई देकर हौसला बढ़ाया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...