बुधवार, 16 सितंबर 2020

मध्य रेलवे बुरहानपुर स्टेशन के मुख्य टिकट निरीक्षक का सम्मान*


बुरहानपुर ( मेहलका अंसारी) कोरोना संकट काल के कारण 51 वां मुमताज महल फेस्टिवल अपनी पुरानी परंपरा के अनुसार भले ही संपन्न नहीं हो सका, लेकिन उसके संचालक गण शहजादा मोहम्मद आसिफ खान गौरी, डाक्टर वासिफ यार खान और लायनेस क्लब की पूर्व रीजनल डायरेक्टर रफत आसिफ खान अपनी गतिविधियों का स्वरूप परिवर्तित कर अपनी गतिविधियों की निरंतरता को न केवल बनाए रखते हैं, बल्कि सामाजिक सरोकारों का कोई व्यक्ति या संस्था, जिस की वह हकदार है, उस को अपनी संस्था के माध्यम से प्रोत्साहित करना भी बड़ा सामाजिक कार्य है, जिसे मुमताज महल फेस्टिवल के संचालक करते रहते हैं। विगत दिनों कोरोना वॉरियर्स के रूप में नगर के कई सक्रिय पत्रकारों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जीरो ग्राउंड पर जो सेवाएं दी, उन की सेवाओं का सम्मान करने के साथ-साथ शिक्षा एवं साहित्य में उल्लेखनीय सेवाएं देने वालों को संस्था की ओर से कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया गया। इसी क्रम में बुरहानपुर मध्य रेलवे के मुख्य टिकट निरीक्षक शकील सिद्दीकी को भी मुमताज महल फेस्टिवल ने कोरोना वारियर्स के रूप में चयनित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है। इस उपलब्धि पर शकील एहमद सिद्दीकी ने मुमताज महल फेस्टिवल के संचालकों का आभार व्यक्त किया है। इस उपलब्धि पर मध्य रेलवे के बुरहानपुर स्टेशन के समस्त स्टाफ सहित शायर नईम राशिद, डॉक्टर जलील बुरहानपुरी, इकबाल अंसारी आईना ने श्री शकील सिद्दीकी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...