शनिवार, 12 सितंबर 2020

नाबालिग का अश्‍लील वीडियो बनाकर जात में बदनाम करने वाले आरोपियों की अग्रिम जमानत हुई खारिज

 जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि, न्‍यायालय श्रीमती नीलम शुक्‍ला विशेष न्‍यायाधीश (पॉक्‍सो) इंदौर के समक्ष थाना राउ के अप.क्र.360/2020 धारा 354सी, 294, 506, 34 भादवि व धारा 11/12 पॉक्‍सो एक्‍ट तथा धारा 67, 67-ए आईटी एक्‍ट में फरार आरोपीगण (1) मुजीव पिता साकिर मंसूरी (2) साकिर मंसूरी पिता गुलाम रसूल मंसूरी दोनो निवासी नई बस्‍ती एबी रोड राउ इंदौर के द्वारा अग्रिम जमानत आवेदन प्रस्‍तुत किया गया और अग्रिम जमानत का लाभ दिये जाने का निवेदन किया गया। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक श्रीमती सुशीला राठौर द्वारा जमानत आवेदन का लिखित विरोध करते हुए तर्क रखे गए कि यदि आरोपियों को अग्रिम जमानत का लाभ दिया गया तो फरियादी व साक्षियों को डरायेगा, धमकायेगा तथा आरोपियों के फरार होने की संभावना है तथा अपराध गंभीरतम प्रकृति का है अत: आरोपियों का अग्रिम जमानत आवेदन निरस्‍त किया जाना चाहिए। न्‍यायालय द्वारा तर्को से सहमत होते हुए आरोपियों का अग्रिम जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया। अभियोजन की कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि फरियादिया ने अपने माता पिता के साथ थाना आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि मेरे मोहल्‍ले में मेरे घर के पीछे ही अनस मंसूरी का घर है हम दोनो की करीबन एक साल से बात हो रही थी हम दोनो एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। अनस मुझे कहता था कि अगर तुम मुझसे प्यार करती हो तो मुझे नहाते हुये वीडियो कॉल करो में तुमसे निकाह करने वाला हूं तो तुम मेरे लिये इतना तो कर सकती हो। अनस के विश्वास में आकर मैने अनस के व्हाट्सप मोबाईत नंबर पर वीडियो कॉल किया। मुझे बार-बार अनस बिना कपडे के वीडियो कॉल करने का कहने लगा नही करने पर मुझे गंदी-गंदी गालियां देने लगता था इस वजह से मैने उससे बात करना बंद कर दी थी। उसके बाद मैं जब भी घर से बाहर निकलती तो मुझे धमकी देने लगा था कि मैने तेरे बिना कपडो के विडियो बनाये है मै तुझे समाज में बदनाम कर दूंगा। मुझे नहीं पता था की व्हाटस अप पर वीडियो रिकार्डिंग होती है पर मुझे अनस ने ही बताया कि मैने स्क्रीन रिकार्डिंग एप से तेरी नहाते हुये वीडियो रिकॉर्ड कर लिए है। मैने बदनामी के डर के कारण यह बात किसी को नही बतायी थी। आज दिनांक 06.09.2020 को मेरी मम्मी ने बताया कि हीरा सिंह ठाकुर अंकल ने तेरा बिना कपडो के वीडियो दिखाया है और बता रहे थे कि मुझे पता चला है कि तुम्हारी पूरी जात में यह वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो की वजह से हमारी जात में बहुत बदनामी हो गयी है। इसी बात को लेकर आज शाम को मेरे माता पिता अनस के घर गये तो अनस, अनस के बडे भाई मुजीव व पिता शाकिर मंसूरी को सारी बात बताई तो तीनो ने मिलकर मेरे माता पिता व बहन को अश्‍लील गालिया देकर बोले की तुमसे जो बने कर लेना मैने समझाया तो मुझे जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये। मैं अपने माता पिता के साथ रिपोर्ट करने आयी हूं रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही की जाये। उक्‍त आवेदन पर जांच पश्‍चात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 12/09/2020 अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी जिला इंदौर


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...