शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

पति की हत्‍या करने वाली महिला आरोपी को न्‍यायालय ने भेजा जेल

शाजापुर। न्‍यायालय श्रीमती शर्मिला बिलवार जेएमएफसी शाजापुर द्वारा आरोपी मुन्‍नी बाई पति अनोखीलाल सोनी निवासी ग्राम फावका थाना मोहन बडोदिया शाजापुर को जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया। शैलेन्‍द्र जीनवाल एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, पुलिस मोहन बडोदिया को जांच में मृतक अनोखीलाल के लडके महेन्‍द्र उर्फ पप्‍पु ने बताया की दिनांक 08.09.2020 को रात करीब 11 बजे अवैध संबंधों की बात को लेकर उसके पिता अनोखीलाल व उसकी मां मुन्‍नी बाई के बीच आपस में विवाद हुआ। मृतक अनोखीलाल के विरोध करने पर आरोपी मुन्‍नी बाई ने इमाम दस्‍ते के लोहे की मुसली से अनोखीलाल के सिर में मारा जिससे अनोखीलाल की मृत्‍यू हो गई। विवेचना के दौरान आरोपिया मुन्‍नी बाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्‍यायालय में पेश किया। जहां से उसका जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...