मंगलवार, 8 सितंबर 2020

पत्रकार शेख रईस के पिता शेख बिस्मिल्लाह का आकस्मिक निधन*


बुरहानपुर(मेह लका अंसारी) पत्रकार शेख रईस के पिता शेख बिस्मिल्लाह (65) का रविवार एवं सोमवार की रात्रि में 1 बजे आकस्मिक निधन हो गया। उनका जनाजा सोमवार को दिन में 11:00 बजे उनके पैतृक निवास नाथ जी री नागझिरी, बीबी की मस्जिद के पास से उठाया गया एवं प्रशासन की अनुमति अनुसार लोगों की मौजूदगी में उन्हें हजरत शाह भिकारी RA स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द खाक किया गया नमाजे जनाजा फारुख उस्ताद ने अदा की। उल्लेखनीय है कि उन्हें लगभग 12 वर्ष पूर्व हार्ड अटैक आया था तब उनके परिवार द्वारा उनकी इंदौर स्थित एक निजी अस्पताल में एंजियो प्लास्टी भी कराई गई थी। दिवंगत के परिवार में बड़ा लड़का शेख रईस पत्रकार है साथ ही उनका 2 बेटे बहु सहित हराभरा परिवार को छोड़ कर गए है।उनके निधन पर वरिष्ठ पत्रकार रिज़वान अंसारी, समाजसेवी तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला, पत्रकार अख्तर दुर्रानी, इकबाल अंसारी आईना, कांग्रेस नेता पूर्व विधायक हमीद काजी, पूर्व विधायक रविंद्र महाजन, ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी, मदरसा फैजुल उलूम बुरहानपुर के अध्यक्ष मोहम्मद इकराम अंसारी गब्बू सेठ, मम्मी जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, यूथ आइकॉन हर्षित ठाकुर, रफीक गुल मोहम्मद, कांग्रेस नेता शेली कीर,आदित्य वीर सिंह, मास्टर अकरम ज़िया अंसारी सहित इष्ट मित्रों, हितेषी और शुभचिंतक सहित समाज जनों ने शोक व्यक्त किया है। अल्लाह ताला मरहूम को करवट करवट जन्नत नसीब फरमाए। और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...