सोमवार, 31 अगस्त 2020

शहज़ादा मोहम्मद आसिफ खान गौरी बने राष्ट्रीय विधवा दिव्यांग संघ के प्रदेश महामंत्री*।


बुरहानपुर (मेह लका अंसारी) श्री गुरु दत्तात्रेय सेवा ट्रस्ट सूरत गुजरात के अंतर्गत संचालित संस्था राष्ट्रीय विधवा दिव्यांग संघ की मध्य प्रदेश इकाई का शहज़ादा मोहम्मद आसिफ खान गौरी को प्रदेश महामंत्री मनोनीत किया गया है। इस मनोनयन की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष कल्पना बंडी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश वर्मा ( मुंगेर बिहार) ने शहजाद आसिफ को प्रदेश महामंत्री मनोनीत किया है। कल्पना बंडी ने शहजादा मोहम्मद आसिफ खान बुरहानपुरी को इस मनोनयन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वर्मा के नेतृत्व में हम सब मिलकर सामूहिक रूप से अच्छे और नेक काम करके नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। शह ज़ादा मोहम्मद आसिफ खान गौरी ने इस मनोनयन राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए पूर्व की भांति अच्छे और बेहतर काम करने का भरोसा दिलाया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...