मंगलवार, 8 सितंबर 2020

शिवसेना का आक्रोश आंदोलन 10 सितंबर 2020 को*

*शिव सेना की मध्य प्रदेश इकाई के पूर्व प्रमुख दिवंगत साहू के हत्यारों को गिरफ्तार करने तक सतत आंदोलन की चेतावनी* बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) शिवसेना की इंदौर संभाग इकाई के प्रमुख पंडित आशीष शर्मा बुरहानपुर ने बताया कि शिवसेना राज्य प्रमुख ठाडेश्वर महावर के निर्देश पर संपूर्ण मध्य प्रदेश में राज्य सरकार के विफल प्रशासन के विरूद्ध शिवसैनिक साथियों ने जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार की अर्थी यात्रा निकालकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया था। शिवसेना के इंदौर संभाग प्रमुख पंडित आशीष शर्मा ने बताया कि प्रदेश प्रमुख के अनुसार आंदोलन के अगले चरण में सभी जिला मुख्यालय पर जिला प्रमुख अपने सभी साथियों पदाधिकारियों शिवसैनिकों सहित अनिवार्य उपस्थिति दर्ज करते हुए दिनांक 10/09/2020 गुरूवार के दिन दोपहर 2बजे नाकारा सरकार को श्रद्धांजलि पुष्पांजलि अर्पित करते हुए विरोध दर्ज करते हुए पूर्व राज्य प्रमुख दिवंगत रमेश साहू के हत्यारों की गिरफ्तारी जब तक नहीं होगी तब तक आक्रोश प्रदर्शन सतत् जारी रहेगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...