मंगलवार, 8 सितंबर 2020

वध हेतु गौवंश के परिवहन में लिप्त वाहन राजसात*

आगर मालवा- सहा. जिला मीडिया प्रभारी आगर मालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री एन. एस. राजावत अपर कलेक्टर आगर मालवा ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर सुनवाई करते हुए वध हेतु गौवंश के परिवहन में लिप्त दो वाहनों को राजसात कर प्राप्त राशि राजकोष में जमा किये जाने के आदेश जारी किए। केस १. दिनांक ३१-०८-१९ को आगर पुलिस ने मुखबीर सूचना पर थाने के सामने नाकाबंदी की तभी कुछ समय पश्चात एक सफेद रंग की पीकअप क्रं. एमपी ०९ जीजी २९५० आ‍ती दिखी, जिसे रोका और चेक किया तो उसमे ०९ गौवंश क्रूरता पूर्वक भरे पाये गए, जिनके मूं रस्सियों से बंधे हुए थे और उनका परिवहन वध हेतु किया जा रहा था, पुलिस ने चालक का नाम पुछा तो उसने अपना नाम संतोष ऊर्फ कान्हा पिता सिद्धूलाल नि. उज्जैन दरवाजा बाहर आगर का होना बताया, पुलिस ने मौके पर जप्ति गिरफ्तारी की कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किया , उक्त. वाहन के राजसात हेतु प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक आगर मालवा की ओर प्रेषित किया। पुलिस अधीक्षक आगर द्वारा जप्त शुदा वाहन के राजसात हेतु प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी आगर की ओर प्रेषित किया गया। केस २. दिनांक २३-१२-१९ को थाना आगर पुलिस को कस्बां भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिली जिस पर वे साक्षियों सहित सुसनेर रोड़ पर वन परिक्षेत्र कार्यालय के सामने पहुचे और नाकाबंदी की, तभी एक पीकअप क्रं. एमपी ७० जी ०७६३ आयी जिसे रोका और चालक का नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम बिलाल खां पिता लियाकत खां नि. पिपलोन खुर्द तथा पास बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रफिक पिता रज्जाक खांन नि. पिपलोन खुर्द का होना बताया, पीकअप को चेक करने पर उसमें ०९ गौवंश क्रूरता पूर्वक भरे पाये गए, कुछ गौवश निचे गिरे पड़े होकर पाए जिन्हे रस्सियों से बांधा गया था, जिनका परिवहन वध हेतु किया जाना जाए जाने पर पुलिस ने जप्ति गिरफ्तारी की कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किया । उक्त वाहन के राजसात हेतु प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक आगर मालवा की ओर प्रेषित किया। पुलिस अधीक्षक आगर द्वारा जप्त शुदा वाहन के राजसात हेतु प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी आगर की ओर प्रेषित किया गया। राज्य की ओर से एडीपीओ श्री अनूप कुमार गुप्ता द्वारा पक्ष रखा गया तथा उनके तर्को से सहमत हो कर अपर जिला दण्डाधिकारी श्री एन.एस.राजावत ने उक्त दोनों वाहनों को राजसात कर घोष विक्रय कर प्राप्तर राशि राजकोष में जमा किये जाने सं‍बंधी आदेश पारित किया । सहा. जिला मीडिया प्रभारी आगर मालवा


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...