मंगलवार, 29 सितंबर 2020

वन अधिकारियों से झूमाझपटी कर वन परिक्षैत्र की भुमि पर अवैध कब्जा करने वाले आरोपी को न्यायालय ने जेल भेजा

जिला अभियोजन अधिकारी, राजेन्द्र खाण्डेगर ने बताया कि दिनांक 08.05.2020 को प्रातः 09ः00 बजे के लगभग वन परिक्षेत्र अधिकारी खिवनी के हमराह सबरेंज पटरानी व सबरेंज खिवनी के स्टाफ के साथ बीट पटरानी के कक्ष क्रमांक 215, मगरडोह नामक स्थान पर सामूहिक गस्त की जा रही थी। इसी दौरान देखा कि चार व्यक्तियों के साथ कुछ छोटे बच्चे पत्थरों को उठाकर व बीनकर पत्थरों की पाल बना रहे थे। हमने चारों तरफ से घेराबंदी कर उनको पकडने की कोशिश की लेकिन आरोपी भागने की कोशिश में हमसे झूमाझपटी व गाली-गलौच करने लगे। हमने मुख्य आरोपी नर्मदा पिता धर्मसिंह को पहचान लिया। बाकी के आरोपियों ने हमें पत्थरों से जान से मारने की कोशिश की व जंगल में भाग गये। मौके पर पाया कि कई वृक्षो के ढुटों को जलाया गया था। मौके पर घटना स्थान का पंचनामा व जप्ती पंचनामा बना कर मौके की कार्यवाही पूर्ण की। आरोपी नर्मदा पिता धर्मसिंह को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तह. खातेगांव के समक्ष पेश किया गया। जहां शासन की ओर से एडीपीओ श्री रमेश कारपेन्टर द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिए गये तर्को से सहमत होकर आरोपी नर्मदा पिता धर्मसिंह को जेल भेजा गया। पैरवीकर्ता श्री रमेश चन्द्र कारपेंटर एडीपीओ मो.नं. 7587603302 मधुलिका मेव मीडिया प्रभारी, जिला देवास


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...