सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

सिंचाई के लिए 10 घंटे सतत प्रदान की जाए बिजली



खिरकिया। किसानो को सिंचाई कार्य के लिए 10 घंटे लगातार विद्युत सप्लायी प्रदाय किए  जाने को लेकर जपं सदस्य मयाराम यादव द्वारा कनिष्ठ यंत्री केा पत्र लिखा है। जिसमें उन्होने बताया कि धनवाड़ा फीडर अंतर्गत आने वाले ग्राम धनवाड़ा, देवपूर, नगावामाल, पाहनपाट, चैकड़ी, लोधियाखेड़ी, सारंगपूर, कुड़ावा सहित अन्य ग्रामो में किसानो को 10 घंटे सतत सिंचाई हेतु विद्युत सप्लायी प्रदान की जाए, ताकि किसान समय पर बोवनी कार्य कर सके। इस दौरान कृषक तेजराम पटेल, बलिराम, जगन्नाथ, सकाराम सहित अन्य मौजूद थे।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...