शाजापुर। न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर श्री मनोज कुमार शर्मा द्वारा आरोपी नवीन पिता ईश्वर जायसवाल निवासी दशहरा मैदान शाजापुर का जमानत आवेदन निरस्त किया गया।
जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर बे बताया कि, आरोपी से दो टाट के बोरो से तीन-तीन पेटी देशी प्लेन शराब (प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वार्टर) कुल 54 बल्क लीटर व एक मोटर साइकिल एच एफ डीलक्स बिना नंबर की गाडी जप्त की गयी थी। थाना सुनेरा के उपनिरीक्षक रामरूप सिंह परमार द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए श्मशान के पास ग्राम सुनेरा स्थान पर आरोपी नवीन के कब्जे से दि. 12-10-2020 को उक्त अवैध शराब व मोटर साईकिल जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया था।