बुधवार, 7 अक्टूबर 2020

अवैध रूप से कट्टा रखने वाले आरोपी को भेजा जेल

मेहगांव (भिंड)। न्यायालय जेएमएफसी मेहगांव जिला भिंड के न्यायालय में बरासो पुलिस द्वारा अवैध रूप से कट्टा रखने वाले आरोपी करू सिंह उर्फ अरविन्द राजावत को गिरफ्तार कर पेश किया गया। जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। सहायक मीडिया सेल प्रभारी/सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी आकिल अहमद खाँन द्वारा बताया कि घटना दिनंाक 05.10.2020 को दौरान-ए वाहन चैंकिग जरिये मुखबिर सूचना मिली की गौअरा तिराहें पर गौअरा का करू उर्फ अरविन्द राजावत कट्टा लिये वारदात करने फिराक में खड़ा है हमराही फोर्स के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान गौअरा तिराहे पर पहुँचा तो एक व्यक्ति गौअरा तिराहे पर खड़ा था जो एफएसटी वाहन को देखकर कोशिश करने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकड़ा जिसकी तलाशी ली गई तो कमर में बायें तरफ पेन्ट के नीचे एक 315 बोर का कट्टा रखे हुये था कट्टे को खोलकर चैक किया तो चैंबर में एक जिन्दा कारतूस मिला पृथक कर नाम पूछा तो उसने अपना नाम करू सिंह उर्फ अरविन्द पुत्र अजमेर सिंह राजावता उम्र 28 निवासी गौअरा का बताया उक्त अपराध पर धारा 25,27आम्र्स एक्ट का आरोपी बनाया गया अपराध क्रं0 90/2020 थाना बरासों में कायमी की गई। सहायक मीडिया सेल प्रभारी आकिल अहमद खाँन एडीपीओ मेहगाँव


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...