सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

हाॅलीडे स्पेशल ट्रेन का रेल्वे स्टेशन पर रहेगा स्टापेज



खिरकिया। स्थानीय रेल्वे स्टेषन पर एक हालीडे स्पेषल टेªन का स्टापेज दिया गया। कोरोना संक्रमण के चलते रेल्वे स्टेषन पर रूकने वाली टेªनो का आवागमन बंद है। जिसमें से 3 जोड़ी टेªनो का संचालन किया जा रहा है, लेकिन अब काषी एक्सप्रेस के समय हालीडे टेªन स्पेषल का स्टापेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार अप में खंडवा की ओर जाने के लिए टेªन क्र. 05018 प्रतिदिन 20 अक्टूबर से 30 नबंवर तक स्थानीय रेल्वे स्टेषन पर प्रातः 6 बजे रूकेगी। वही डाउन में इटारसी की ओर जाने के लिए 22 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक प्रतिदिन शाम 5ः41 बजे रेल्वे स्टेषन पर रूकेगी।    

--------

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...