शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपी आजाद खां पिता ईसाक उम्र 23 वर्ष निवासी नरोला का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
श्री संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 24.07.20 को करीब सुबह 10 बजे फरियादी अजय अपने घर के अंदर था। उसके घर के सामने सीतला माता का ओटला है वहां पर रास्ते व मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा था । तभी फख्रूद्दीन, पप्पु और कल्लू हाथ में फर्सी व तलवार लेकर आये और फरियादी को घर के अंदर से बाहर निकाला और बोले रास्ते में पत्थर क्यों डाल रखे है। इस बात को लेकर गाली दी। गालियां देने से मना करने पर आरोपीगण ने उसके साथ मारपीट की। फरियादी चिल्लाया तो विजय, धन्नजय, संजय आये तो आरोपीगण और उनके साथियों ने उनके साथ मारपीट की। तभी आरोपीगण ने एक मत होकर हमला किया तथा जान से खत्म करने की धमकी दी।घटना की रिपोर्ट फरियादी ने थाना शुजालपुर सीटी पर की थी। आज दिनांक 08.10.20 को आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसका जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।जिला मीडिया प्रभारी -सचिन रायकवार (एडीपीओ शाजापुर)