शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020

सड़कों पर आवारा घूम रहे मवेयो पर नगर परिषद द्वारा की कार्यवाही



खिरकिया। नगर में सड़को पर आवारा घूम रहे मवेयो पर नगर परिषद द्वारा कार्यवाही करते हुए कांजी हाउस में बंद किया गया। एसडीएम एवं प्रषासक रीता डेहरिया के निर्देषानुसार सीएमओ ए आर सांवरे के मार्गदर्षन में नगर परिषद कर्मचारियो द्वारा कार्यवाही करते हुए करीब 20 मवेषियो को नगर से एकत्रित कर कांजी हाउस में बंद किया गया। मवेषियो के पषु पालको पर नगर परिषद द्वारा जुर्माना किया जाएगा। सीएमओ एआर सांवरे ने बताया कि आगामी दिनो में भी यह कार्यवाही जारी रखी जाएगी। पषु मालिक अपने मवेषियो केा बांधकर रखे, सड़को पर खुला न छोड़े। आवारा मवेषी सड़को पर विचरण करते हुए पाए जाने पर स्पाट फाईन किया जाएगा।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...