बुधवार, 28 अक्टूबर 2020

कलाकार एवं ठेकेदार छगनलाल लुनिया का निधन


खिरकिया। नगर के चलित झांकियो का निर्माण की परंपरा प्रारंभ करने वाले कलाकार एवं ठेकेदार छगनलाल लुनिया का 64 वर्ष की आयु में मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया।  वे प्रतिवर्ष गणेश विसर्जन के दौरान लगभग 20 वर्षों से चलित झांकी का निर्माण कर अपनी कला को शहर के लोगों को आकर्षण का केंद्र बनाते थे। 


उन्होंने नगर में चलित झांकी बनाने और शहर में भ्रमण करने की पहल प्रारंभ की। उसके बाद चलित झांकी का क्रम प्रतिवर्ष नगर में चला आ रहा है। चलित झांकी के प्रदर्षन पर समाजसेवियो द्वारा पुरूस्कार दिया जाता है। प्रतिवर्ष उनकी झांकियो को प्रथम पुरूस्कार प्राप्त होता था। उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। जिसमें समाज सहित बड़ी संख्या में नागरिको ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...