शाहपुर। इंदौर इच्छापुर स्टेट हाइवे पर अवैध गौ परिवहन एवं स्टेट हाइवे पर पशुओं की अवैध वसूली रुकने का नाम नही ले रही है कल सुबह निबोला पुलिस द्वारा गौवंश से भरा ट्रक क्रमांक यू पी 75 एट 2683 नेपा असीरगढ़ के पास मुखबीर की सूचना पर निम्बोला पुलिस द्वारा पकडा गाया जिसमे कूल 62 गौ वंश थे जिन्हें बंभाडा के जिजामाता गोशाला लाया गया।
जिसमे से 28 रेढे मृत थे एव बचे 34 रेढे जीवित स्थिति मे गौशाला को प्राप्त हुए। जिन्हे तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान की गयी। सरपंच दिलीप तायड़े ने बताया कि मृत गौवंशो को निबोला पुलिस , पशु चिकित्सक एव सरपंच की उपस्थिति मे विधि विधान के साथ जमिन मे गाडा गाया। गौवंश को ट्रक में ठूस ठूस कर भरा था जिसमे दम घुटने से इनकी मौत हो गई