गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

नाबलिग लड़की के साथ छेडछाड करने वाले आरोपी को न्‍यायालय ने भेजा जेल।

      

गुना।विशेष न्‍यायालय गुना ने नाबलिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी गोलू केवट पुत्र स्‍व. राधे श्‍याम केवट को थाना केंट पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पेश करने पर जेल भेजा। 


मीडिया सेल प्रभारी श्रीमती डॉली गुप्‍ता ने बताया कि दिनांक 13.10.20 को अभियोक्‍त्री के परिवार वाले काम पर गये थे घर पर अभियोक्‍त्री व उसका छोटा भाई था। करीब रात्रि 08:00 बजे अभियोक्‍त्री घर के आंगन में बैठकर पढ रही थी तभी पड़ोसी गोलू केवट घर के अंदर घुस आया और आभियोक्‍त्री के साथ छेडछाड कर दी तभी अभियोक्‍त्री का बड़ा भाई आया तो गोलू केवट गालियां देने लगा। उक्‍त रिपोर्ट थाना केंट में अपराध क्रमांक 995/20 में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...