बुधवार, 14 अक्टूबर 2020

विद्युत विभाग के सहायक यंत्री से मारपीट एवं गाली गलोच करने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज


आज दिनांक को जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि, न्‍यायालय श्री   दिनेश मीणा  न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी तहसील देपालपुर जिला इंदौर के समक्ष थाना देपालपुर के अप.क्र. 274/2020 धारा 294, 323, 353, 332 भादवि में  गिरफ्तारशुदा आरोपी रामचरण पिता उंकार निवासी ग्राम बरोदापंथ देपालपुर इंदौर द्वारा न्‍यायालय में जमानत हेतु आवेदन लगाया था । अभियेाजन की ओर से एडीपीओ  श्री शिवनाथ सिंह मावई द्वारा न्‍यायालय में जमानत आवेदन का  विरोध करते हुए कहा गया कि यदि आरोपी को जमानत का लाभ दिया गया तो वह पुन: अपराध करेगा फरार होने की संभावना है।  अत: आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त किया जाए । न्‍यायालय द्वारा तर्को से सहमत होते हुए आरोपी का जमानत आवेदन खारिज  किया गया। 


अभियोजन कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि दिनांक 8.10.20 को दोपहर 12:00 बजे लाइनमैन सहायक यंत्री  श्री तारा सिंह और ड्राइवर श्री कल्याण सिंह के साथ अवैध चल रहे मोटर के कनेक्शन चेक करने हेतु ग्राम बरोदापंथ  जा रहा था तभी  25kv डीपी के पास गाड़ी रोकी तो देखा कि डीपी से राहुल और रोहित की मोटर चल रही है  राहुल के पीव्‍हीसी के तार जप्‍त करने के लिए तारासिंह को निर्देशित किया गया । जप्‍ती के दौरान रामचरण आये  और मुझे गाली गलोच करने लगे बोले कि मेरे खेत पर कैसे चले  आये दोबारा आये तो तुम लोगों की मां चोद दूंगा और नंगी नंगी गांलियां देने लगा मेरे द्वारा गाली नही देने  से मना किया तो रामचरण ने मुझे धक्‍का देकर  गिरा दिया और मुझे मारने  के लिए फावडी लेकर दौड़ा तभी ड्राइवर कल्याण सिंह के द्वारा रामचरण को पकड़ लिया गया मैंने जैसे-तैसे जान बचाकर 100 डायल पर पुलिस सेवा हेतु फोन लगाया तभी वहां पर आवाज सुनकर मेहरबान बीच-बचाव करने आए फिर रामचरण की पत्नी और उसका पुत्र राहुल ने मुझे जबरन कमरे में बंद कर दिया मेरे द्वारा पुलिस आने की खबर सुनकर राहुल और उसकी माता जी ने राम चरण को घर से निकाल कर मेहरबान की मोटरसाइकिल से गांव से भगा दिया मोटरसाइकिल राहुल के द्वारा बताया जा रहा था और उसके पीछे रामचरण बैठा था भागते समय मैंने मेहरबान की मोटरसाइकिल का नंबर देखा तो आखरी में  4726 दिखा फिर वहां पर पुलिस वाले आए और थाने पर प्रकरण दर्ज कराने को कहा वहां से थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जाए और उक्‍त घटना पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना .

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...