बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) एजाज़ उल हक अंसारी ने बताया कि महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2020 तक नेहरू युवा केंद्र बुरहानपुर एवं सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग बुरहानपुर के संयुक्त तत्वधान में विभागीय प्रभारी उपसंचालक एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, जिला युवा समन्वयक पंकज गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी सैयद अतीक अली, जिला खेल अधिकारी आरजी बांगरिया के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें बुनकर कल्याण समिति, नया मोहल्ला, बुरहानपुर की विभिन्न कार्यक्रम में सहभागिता रही।
शुभारंभ कार्यक्रम पर शनवारा गेट से मरीचिका गार्डन पार्क आयोजित हुई दौड़ को को पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विभागीय समन्वयक पंकज गोस्वामी के नेतृत्व में राजघाट के सत्यारा घाट पर सफाई की गई जिसमें नेशनल यूथ वालंटियर दीपिका सोनी, स्वप्नील जयसवाल, जगदीश चौहान, वैभव महाजन, महेश पाटिल, समिति अध्यक्ष एजाज उल हक अंसारी,महेंद्र कुशवाहा आदि शामिल हुए एवं मद्य निषेध के अवसर पर बुनकर कल्याण समिति द्वारा विभिन्न गांव में मद्य निषेध का प्रचार प्रसार किया गया।