खिरकिया। संत सिंगाजी महाराज को निषान भेंट करने के लिए ग्राम देवूपर से श्रृद्धालुओ का जत्था रवाना हुआ। ग्राम ग्राम देवपुर में मौजीराम यादव के यहां से रवाना होकर संत सिंगाजी धाम पहुंचेगा।
जहां शरद पूर्णिमा के दिन गुरु महाराज को निशान चढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर संत देवकरण महाराज नीमखेड़ा वाले एवं संत लखन महाराज, क्षेत्रीय जनपद पंचायत सदस्य मायाराम यादव, जलाल पटेल, बालाराम पवार, दयाराम यादव, जितेंद्र यादव, गोविंद कलम, मुकेश यादव, देवचंद यादव, राजेश यादव सहित अन्य श्रृद्धालु मौजूद थे।