गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

नेपानगर उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल के लिए यूथ आईकॉन हर्षित सिंह ठाकुर ने किया जनसंपर्क


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) नेपा नगर विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल के समर्थन में ठाकुर परिवार के तीन युवा नेता हर्षित ठाकुर, देव और धवल ठाकुर ने गुरुवार को प्रातः 8:00 अंतर सिंह बर्डे एवं अपने समर्थकों सहित धूलकोट, असीरगढ़ सहित थोपकत्ता, हसनपुरा, दहिनाला, पूरा, जलांद्र, खतला, हिमानिया, धुलकोट में कांग्रेस का प्रचार प्रसार किया।


 इस दौरान बेग, इफाज भाई, कमल अलावे , देवी सिंह कनासे, धन्ना भाई चारण , पुना भाई चारण, देव सिंह भाई, लखन भाई, नत्तू भाई, जलंद्र से अकबर खान, परसराम भाई , खातला से कालू भाई , बड़नापुर से रमेश भाई सरपंच दीमनिया से गंगाराम भाई,  धुलकोट से बल्लू भाई, चंद्रकांत गंगराड़े, आजम बेग, फत्तू भाई ब्लॉक कांग्रेस कमल आनंद बर्डे अब्दुल भाई , अग्रवाल ,आदि गुलाम खा, आदि क्षेत्र के युवा एवं  वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित थे।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...