बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) नेपा नगर विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल के समर्थन में ठाकुर परिवार के तीन युवा नेता हर्षित ठाकुर, देव और धवल ठाकुर ने गुरुवार को प्रातः 8:00 अंतर सिंह बर्डे एवं अपने समर्थकों सहित धूलकोट, असीरगढ़ सहित थोपकत्ता, हसनपुरा, दहिनाला, पूरा, जलांद्र, खतला, हिमानिया, धुलकोट में कांग्रेस का प्रचार प्रसार किया।
इस दौरान बेग, इफाज भाई, कमल अलावे , देवी सिंह कनासे, धन्ना भाई चारण , पुना भाई चारण, देव सिंह भाई, लखन भाई, नत्तू भाई, जलंद्र से अकबर खान, परसराम भाई , खातला से कालू भाई , बड़नापुर से रमेश भाई सरपंच दीमनिया से गंगाराम भाई, धुलकोट से बल्लू भाई, चंद्रकांत गंगराड़े, आजम बेग, फत्तू भाई ब्लॉक कांग्रेस कमल आनंद बर्डे अब्दुल भाई , अग्रवाल ,आदि गुलाम खा, आदि क्षेत्र के युवा एवं वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित थे।