हरदा । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी के निर्देशन में थाना सिविल लाइन हरदा थाना प्रभारी हेमंत पटेल ने बताया कि सिविल लाइन पुलिस ने पिछले दस साल से फरार वारंटी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है ।
लाइन स्टाफ द्वारा न्यायालय रवि चौक से जेएमएफसी हरदा के प्रकरण क्रमांक 1361 /2010 धारा 324 आईपीसी में फरार बेमियादी वारंटी अजय उर्फ अज्जू पिता राजेश सांवले उम्र 19 वर्ष निवासी मांडला हाल निवासी खेड़ी पुरा हरदा को खेड़ीपुरा नाका से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल हरदा भेजा गया । मुईन अख्तर खान