किसानों की समस्याओं को लेकर होगा धरना प्रदर्शन - मोहन विश्नोई
हरदा । जिले में खरीफ की फसल पूरी तरह से नष्ट होने पर किसानों की आर्थिक स्थिति वेहद दयनीय है जिससे किसानो एवं उनके परिवारो का जीवन अत्यंत कठिन हो गया है। जिले के किसानों कि समस्याओं केा लेकर राजीव गॉधी पंचायत राज संगठन म.प्र. के आव्हान पर कल दिनांक 14 अक्टूबर को जिले के ग्रामों में अभियान चलाया जाकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जायेगा तथा दिनांक 15 अक्टूबर को जिला कांग्रेस हरदा द्वारा इन्ही मांगो के समर्थन में दोपहर 2 बजे से स्थानीय नारायण टॉकीज चौक पर धरना दिया जायेगा इस आशय की जानकारी देते हुए किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मोहन विश्नोई ने बताया कि किसान हितेशी उक्त अभियान की निम्नलिखित मांगे है मध्यप्रदेश के हरदा जिले के किसानों को उम्मिद थी कि उन्हे वर्ष 2019 की बीमा राशि प्राप्त हो जायेगी लेकिन मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिले के 44 गॉवों के बीमा प्रकरण अभी तक लम्वित रखे गये है एवं जिन गॉवों के किसानों को बीमें की राशि हेतु पात्र माना गया है उनमें से भी अधिकांश किसानों के खातो में बीमें की राशि नहीं आई है। जिन किसानों के खाते में बीमें की राशि अभी तक नहीं आई है उन्हे तत्काल बीमा राशि दिलवाई जावें तथा लम्वित 44 गॉवों के बीमा प्रकरण का भी निराकरण किया जावे।
मध्यप्रदेश के हरदा जिल के 33 गॉव के किसान बीमा लाभ से वंचित रह गये है जबकि वर्ष 2019 की अनावारी के आधार पर शासन द्वारा इन गॉवों के किसानों को राहत राशि की किश्त प्रदान की गई थी उक्त 33 गॉव के किसानों को भी इस आधार पर बीमा राशि प्रदान की जावे ।किसनों को खेतो में आगजनी की घटना होेने पर बीमा नही मिलता है आगजनी को भी बीमा लाभ की श्रेणी में जोड़ा जावे। वर्ष 2020 के पोर्टल डाटा में बैंको द्वारा की गई एन्ट्री की जानकारी कृषि अधिकारियों द्वारा किसानों को बताई जावे। फसल बीमा में पूर्ण पादर्शिता लाई जावे ताकि भविष्य में किसानो के हित पर चोट न हो ।वर्ष 2019 में शेष 75 प्रतिशत राहत राशि किसानों को शीघ्र दी जावे।केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये किसान विरोधी तीनो कानून वापस लिये जावे। आयोग की सिफारिशे लागू की जावे उपरोक्त जानकारी देते हुए म.प्र. किसान कांग्रेस मोहन विश्नोई ने बताया कि इस दौरान पंचायती राज संगठन प्रदेशाध्यक्ष हेमंत टाले कांग्रेस जिला प्रवक्ता आदित्य गार्गव सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहेंगे । हरदा जिले से मुईन अख्तर खान