बुरहानपुर (मेह लका अंसारी)नेहरू युवा केंद्र बुरहानपुर के व्दारा 15 अक्टुम्बर 2020 को ग्राम बहादुरपुर में अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया गया, जिसमें ग्राम के लोगो को हाथ धुलाई के बारे में समझाइश दी गई। जिला युवा समन्वयक पंकज गोस्वामी ने बताया कि देश कोरोना जैसी महामारी का सामना कर रहा है, जिससे बचने के लिए फेस मास्क एवं सामाजिक दूरी के साथ साथ हाथ धुलाई भी महत्वपूर्ण है और हाथ धुलाई का मतलब यह नहीं कि आप हाथ में पानी और साबुन लगाए और धो ले।
वायरस संक्रमण से बचने के लिए कम से कम 20 सेकंड तक हाथो और नाखूनों के आस पास साफ करने से ही हम वायरस एवम् अन्य संक्रमित बीमारियों से दूर रह सकते है। आज इस दिवस पर हम संकल्प लेते है कि बाहर से घर आते समय, खाना खाने से पहले या हर घंटे हम हाथ धुलाई करेंगे एवम् कोरॉना को हराने में अपना कर्तव्य निभाएंगे। अपितु कोरोना महामारी खत्म होने के बाद भी हाथ धुलाई को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर रखेंगे। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को हाथ धुलाई करने के बाद फेस मास्क का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में दिपिका सोनी, जगदीश चौहान, वैभाव महाजन, स्वप्निल जसवाल, धोण्डु प्रजापति, एजाज़ुल हक अंसारी, ज़फर कुरेशी आदि शामिल हुए।