शाजापुर। न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपी अरविन्द पिता बद्रीप्रसाद निवासी लसुडलिया पताल का जेल वांरट बनाकर उसे उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, पीडिता ने एक लेखी आवेदन पत्र थाना कालापीपल पर दिया कि, करीब 4 महिने पहले उसके पडोस की रहने वाली के घर पर वह मिलने गई थी। पीडिता को वह घर पर नहीं मिली तब उसके देवर आरोपी अरविन्द ने उसका हाथ पकडकर उसे कमरें के अंदर खींच लिया और कमरें का दरवाजा बंद करके उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और धमकी दी की वह उसे सामाज में बदनाम कर देगा। दिनांक 05/10/2020 को पीडिता सुबह लेटरिंग करके वापस आ रही थी, तब आरोपी ने उसका हाथ पकडकर उसका मुंह दबा दिया वह चिल्लाई तो आरोपी बोला की बलात्कार की बात तेरे पति और परिवार के लोगों को बताई तो तुझे सामाज में बदनाम कर दूंगा और तुझे व तेरे पति को जान से खत्म कर दूंगा। आरोपी के विरूद्ध थाना कालापीपल पर असल अपराध पंजीबद्ध किया गया। आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी का जेल वांरट बनाकर उसे उप जेल शुजालपुर भेजा गया।