हरदा - भोपाल के ग्राम डोबरा में शुभम मीणा हत्याकांड में गांव के लोगों ने सुनियोजित तरीके से बंदूक और धारदार हथियार से शुभम मीणा पर हमला किया जिसमें शुभम मीणा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई मृतक शुभम के परिवार के लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं इसी बात को लेकर मीणा समाज शक्ति संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम नायाब तहसीलदार कुलदीप सिंह को ज्ञापन सौंपा
और मुख्यमंत्री से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की व परिवार को उचित मुआवजा मृतक के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और डोबरा चौराहे का नाम भी शुभम मीणा के नाम से करने की मांग की इस दौरान जिला संगठन मंत्री अमर मीणा प्रदेश सदस्य विनोद मीणा राजेश मीणा राजेंद्र मीणा जय नारायण मीणा सूर्यकांत मीणा संजय मीणा अनिल मीणा शंकर मीणा राहुल मीणा सुरेंद्र मीणा रमेश मीणा राजेश मीणा दीपक मीणा पवन मीणा सावन मीणा आदि मीणा समाज के लोग उपस्थित थे