मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

घर में घुसकर मारपीट करने वाले दबंगों को न्यायालय ने ९ दिन के लिए भेजा जेल

आगर-मालवा- सहा. जिला मीडिया प्राभारी आगर-मालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि दि. १४-०९-२० की शाम ०५:३० बजे फरियादी भरत पिता कालूराम यादव उम्र २५ साल नि. मालीखेड़ी के कब्जे वाले प्लाट पर मुकेश पिता किशोर यादव अपने तीन चार साथियों के साथ ईट व सरिया डाल कर मकान बनाने का काम कर रहे थे, जिन्‍हे मना करके फरियादी घर आया था तो आरोपी मुकेश पिता किशोर यादव नि. आगर, समय ऊर्फ सोनू पिता जसवंत सिंह नि. अयोध्या बस्ती आगर अपने साथियों के साथ फरियादी के घर में घुस आये और गाली गलौच कर थप्पड़ मुक्‍कों से मारपीट करने लगे जिससे फरियादी भरत को गाल, पीठ व सिर पर चोटें आई, जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने थाने पर की, रिपोर्ट पश्चात् थाना आगर के सहा. उप. निरीक्षक एम.ए. खान ने आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया । न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री अमित नगायच ने एडीपीओ आगर के तर्को से सहमत होकर दिनांक १५-१०-२०२० तक आरोपीगणों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा । सहा. जिला मीडिया प्राभारी आगर-मालवा


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...