बुधवार, 7 अक्टूबर 2020

घर में घुसकर महिला के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल


जिला मीडिया सेल प्रभारी सुश्री सूरज वैरागी ने बताया की दिनांक 06/10/2020 को फरियादिया दवारा थाना रायपुरिया में उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखवाई की दिनांक 03/03/2020 को रात के समय उसका पति खेत पर गेहू की फसल को पानी पिलाने के लिये गया था तथा उसकी सॉस भी घर पर नही थी घर में वह अकेली सो रही थी तभी रात को करीबन 11:30 बजे किसी ने उसके घर का गेट बजाया तो वह जागी तो गेट खोला तो देखा तो उसी के गॉव का हरिराम था वह घर में घुस गया ओर फरियादिया का हाथ पकडकर गिरा दिया तथा उसके साथ जबरजस्ती उसकी इच्छा के विरूद्ध बलात्का र किया गया तथा आरोपी ने बोला कि यह बात किसी को बताना मत नही तो तुझे और तेरे परिवार वालो को जान से खत्म कर दुगा ओर उसके बाद आरोपी हरिराम वहा से चला गया। आरोपी दवारा धमकी देने से महिला डर गयी थी और घटना की बात किसी को नही बताई फरियादिया ने अब हिम्मत करके अब उसके पति और सॉस को घटना के बारे में बताया। फरियादिया की रिपोर्ट पर से दिनांक 06/10/2020 को पुलिस थाना रायपुरिया दवारा धारा 376, 450, 506 भादवि के तहत आरोपी हरिराम को गिरफतार किया गया एवं आज दिनांक को न्याायालय श्रीमान न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री संजय कटारे पेटलावद में पेश किया गया न्यायालय दवारा आरोपी का जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया। शासन की ओर से संचालन श्री प्यारेलाल चौहान सहायक जिला अभियोजन अधिकारी दवारा किया गया।


सुश्री सूरज वैरागी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला मीडिया सेल प्रभारी जिला झाबुआ (मप्र)


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...