बुधवार, 7 अक्टूबर 2020

जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

भिण्ड। न्यायालय जेएमएफसी मेहगांव जिला भिण्ड के न्यायालय में पुलिस थाना बरासों द्वारा जानलेवा हमला करने वाले आरोपी करू सिंह उर्फ अरविन्द राजावत को पेष किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सहायक मीडिया सेल प्रभारी/सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी आकिल अहमद खाॅंन द्वारा बताया कि घटना दिनांक 05/10/2020 के करीब रात 9 बजे गांव के करू सिंह राजावत ने हैण्डपंप के पास से हमारे घर की बैठक की तरफ फायर किया जो हमारे घर की बैठक की खिड़की में आकर लगा दूसरा फायर किया मैंने देखा करू के साथ उसका बड़ा भाई रामजी भी था जो हमे बुरी-बुरी गांलिया दे रहा था करू ने पुरानी चुनाव की रंजिष से हमें डराने के लिये फायर किये है मेरे पिता जी ने घर की छत पर चढ़कर इन्हें देखा हैं पिताजी को देखकर आरोपी अपने घर की तरफ भाग गये। उक्त अपराध पर धारा 336,294,34 इजाफा 308 भादवि का आरोपी बनाया गया अपराध क्रमांक 15/2020 थाना बरासों में कायमी की गई।


दिनांकः- 07/10/2020 सहायक मीडिया सेल प्रभारी आकिल अहमद खांन मेहगांव जिला भिण्ड


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...